–>

शाहपुरा जिला दर्शन | shahpura jila darshan.

शाहपुरा जिला दर्शन|shapura district.

Shahpura jila :- शाहपुरा भीलवाङा जिले से अलग होकर राजस्थान का नया जिला बना है । प्राचीन समय मे यह मेवाङ की एक रियासत थी । एकीकरण के दुसरे चरण मे यह रियासत राजस्थान संघ मे शामिल हो गई थी ।
 Shahpura jile मे 6 तहसीले व 5 उपखण्ड है । यह अजमेर संभाग मे आता है । शाहपुरा जिले के जिला कलेक्टर का नाम टीकमंचंद बोहरा है ।
शाहपुरा जिला map

शाहपुरा जिले के सीमावर्ती जिले

शाहपुरा जिला निम्न जिलो के साथ सीमा बनाता है ।
केकङी, टोंक, चित्तौड़गढ़, बुंदी

शाहपुरा जिले की तहसीले (shahpura jile ki tehsil list)

शाहपुरा,
जहाजपुरा,
कछोला,
फुलिया कलाॅ,
बनेङा,
कोटडी,

शाहपुरा जिले के उपखण्ड

  • शहापुरा
  • जहाजपुर
  • फूलिया कलाॅ
  • बनेङा
  • कोटडी

शाहपुरा रियासत

प्राचीन काल मे शाहपुरा मेवाङ के अधिन एक छोटी रियासत थी । शाहपुरा रियासत शाहजहाँ के समय सूजान सिंह के नेतृत्व मे बनी थी । आजादी के समय यह क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान की सबसे छोटी रियासत थी। 
एकीकरण के दूसरे चरण मे यह राजस्थान संघ/पूर्वी राजस्थान (25 march 1948 ई. ) मे सामिल हो गई थी । उस समय इस रियासत के राजा सुदर्शन सिंह थे ।

जहाजपुर सभ्यता

इस सभ्यता से महाभारत काल के अवशेष प्राप्त हुए है ।

बनेङा का किला

शाहपुरा मे स्थित इस किले का निर्माण महाराजा कुम्भा ने करवाया था ।

बाई जी की बावङी

बाई जी की बावङी शाहपुरा जिले मे स्थित है।

चिमना बावङी

शाहपुरा मे स्थित इस बावङी का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था। चिमना म महाराजा की प्रयसी थी ।

शाहपुरा प्रजामंडल

शाहपुरा (shapura) प्रजामंडल का गठन अप्रेल 1938ई. मे हुआ । इस प्रजामंडल के संस्थापक लादुराम व्यास व रमेश चन्द्र थे । इसके अध्यक्ष अभ्यसिंह डांगी थे ।

फङ चित्रण

फङ चित्रण शाहपुरा जिले का प्रसिद्ध है । फङ चित्रकला के जनक श्रीलाल जोशी को कहते है । 2006 मे इन्हें पद्म श्री पुरुस्कार से नवाजा गया था । इनकी पत्नी पार्वती जोशी प्रथम फङ चितेरी है ।

शाहपुरा जिले का भूगोल

शाहपुरा जिले मे बहने वाली नदियाँ

खारी नदी
बिजराल की पहाङी राजसमन्द से निकलने वाली खारी नदी भीलवाड़ा जिले से शाहपुरा मे प्रवेश करती है । खारी नदी 6  जिलो मे बहती है ।
मान्सी नदी
मान्सी नदी शाहपुरा जिले मे खारी नदी मे मिल जाती है ।
कोठारी नदी
कोठारी नदी शाहपुरा जिले मे बहती हुई नंद राय नामक स्थान पर बनास नदी मे मिलती है ।
बनास नदी
यह नदी शाहपुरा जिले से गुजरती है ।
अभ्रक खनिज
शाहपुरा मे जहाजपुर तहसील व बनेङा नामक स्थान से अभ्रक निकलता है ।

शाहपुरा जिले की प्रमुख हस्तियां

गोकुल लाल आसवा:-(शाहपुरा )

गोकुल लाल आसवा का जन्म शाहपुरा जिले मे हुआ था । यह एकीकरण के दूसरे चरण के प्रधानमंत्री बने थे । दुसरे चरण का एकीकरण 25 मार्च 1948 को हुआ था, जिसे राजस्थान संघ कहते है ।

केसरी सिंह बारहठ

केसरी सिंह बारहठ का जन्म देवखेङा गाँव शाहपुरा जिले मे हुआ । इन्होंने मेवाङ के महाराण फतेह सिंह को दिल्ली दरबार मे जाने से लिए के लिए डिंगल भाषा मे चेतावनी रा चूगंटिया नामक 13 सोरठे लिखे । केसरी सिंह बारहठ ने 1910 ईस्वी मे वीर भारत सभा की स्थापना की थी । इन्हे राजस्थान का केसरी भी कहाँ जाता है ।

जोरावर सिंह बारहठ

यह केसरी सिंह बारहठ के छोटे भाई थे । इन्हे राजस्थान का चन्द्र शेखर आजाद कहा जाता है ।

रामस्नेही संप्रदाय की प्रधान पीठ :- शाहपुरा

रामसनेही संप्रदाय की प्रधान पीठ शाहपुरा जिले मे है । रामस्नेही संप्रदाय की इस पीठ के संस्थापक राम चरण जी थे । राम चरण जी का जन्म सोढ़ा गाँव मे हुआ था ।

फुल डोल महोत्सव

फुल डोल मेला शाहपुरा मे लगता है । यह रामस्नेही संप्रदाय से संबंधित है। यह मेला चैत्र महिने की कृष्ण पक्ष एकम से पंचमी तक लगता है ।
शहीद मेला
शहीद मेला शाहपुरा मे लगता है ।

चार भुजा मंदिर

जैन धर्म से संबंधित चारभुजा मंदिर शहर के मध्य मे है ।

शाहपुरा जिले मे प्रसिद्ध

• केसरी सिंह बारहठ का पनोरमा व हवेली शाहपुरा जिले मे स्थित है।
• धनेश्वर (शाहपुरा) इसे छोटा पुष्कर कहते है ।
• शाहपुरा आजादी के बाद सर्वप्रथम उत्तरदायी शासन स्थापित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत है ।
Faq
Q1. शाहपुरा जिले के जिला कलेक्टर कोन है ?
टीकमंचंद बोहरा
Q2. गोकुल लाल ओसवा का संबंध किस जिले से है ?
शाहपुरा से ।
Q3. रामसनेही संप्रदाय की प्रधान पीठ किस जिले मे स्थित है ?
शाहपुरा जिले मे 
Q4. शाहपुरा शहर की स्थापना कब की गई थी ?
शाहपुरा की स्थापना 14 दिसम्बर 1631 ईस्वी. मे सुजानसिंह ने की थी ।
Q5. राजस्थान मे पहली लोकप्रिय सरकार कहाँ बनी थी ?
शाहपुरा मे 
Q6. राजस्थान की सबसे छोटी रियासत कौनसी थी ?
शाहपुरा रियासत 
Q7. राजस्थान का केशरी किसे कहते है ?
केसरी सिंह बारहठ को ।
Q8. शाहपुरा जिले की मुख्य नदियाँ कौन-सी है ?
बनास, मानसी
Q13. राजस्थान के एकीकरण के दुसरे चरण के प्रधानमंत्री गोकुल लाल आसवा का संबंध किस जिले से है ?
शाहपुरा जिले से ।
Q14. शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कौन है ?
 शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक manish yadav है ।
Q15. वीर भारत सभा की स्थापना कब हुई थी ?
1910 ईस्वी मे
अन्य पोस्ट

–>