–>

नीम का थाना जिला दर्शन | Neem ka thana jila darsan.

नीम का थाना जिला दर्शन | neem ka thana jila.

सीकर तथा झुन्झुनूं जिलों के पुनर्गठन से नीम का थाना जिला बना है । नीम का थाना जिला बनने से पहली सीकर जिले की एक तहसील थी । इस जिले मे 4 उपखण्ड व 5 तहसीले है । उदयपुरवाटी तथा खेतङी तहसीले झुन्झुन जिले से ली गई है अन्य सभी तहसीले सीकर जिले से ली गई है। यह जिला सीकर संभाग संभाग मे आता है ।

नीम का थाना मैप

नीम का थाना जिले मे अधिकतर अरावली पर्वत माला का भाग आता है । इस जिले मे रेतीली लाल मृदा पाई जाती है, तथा इस क्षेत्र मे लगभग 50 से 80 सेमी के मध्य वर्षा होती है । यहाँ की वनस्पति मिश्रित प्रकार की है ।

नीम का थाना तहसील लिस्ट ( neem ka thana tehsil list )

1. नीम का थाना ( neem ka thana )

2. पाटन ( patan )

3. श्रीमाधोपुर ( shri modhopur )

4. खेतङी ( khetri )

5. उदयपुरवाटी ( udaipurwati )

नीम का थाना जिले की सीमा ( neem ka thana jila seema )

नीम का थाना जिला हरियाणा राज्य के साथ अन्तराज्य सीमा बनाता है । नीम का थाना जिला राजस्थान के अन्य चार जिलो से सीमा बनाता है ।

1. कोटपुतली बहरोङ

2. जयपुर ग्रामीण

3. सीकर

4. झुन्झुनूं

नीम का थाना जिले का भूगोल ( neema ka thana district)

कांतली नदी

राजस्थान मे पूर्णतः आन्तरिक प्रवाह वाली सबसे लम्बी नदी "कान्तली नदी" नीम का थाना जिले से प्रवाहित होती है । यह नदी तीन जिलो भे बहती है ।

गणेशवर सभ्यता

गणेश्वर सभ्यता अब नीम का थाना जिले मे आती है । इस जिले के बनने से पहले यह सभ्यता सीकर जिले मे थी ।

गणेश्वर सभ्यता के खोजकर्ता रतन चन्द्र अग्रवाल तथा विजय कुमार थे । यह एक ताम्र युगीन सभ्यता है ।

सुनारी सभ्यता

लौह युगीन सनारी सभ्यता खेतङी, नीम का थाना जिले मे स्थित है। 

थीम का थाना जिला मे पाये जाने वाले खनिज

तांबा

नीम का थाना जिले को ताम्र जिला भी कहते है । इस जिले की खेतङी तहसील मे हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटेड (HCL) द्वारा ताबा निकला जाता है । इस कंपनी की स्थापना 1967 मे हुई थी ।

इस जिले मे मीराका नांगला तथा बन्नो की ढाणी से ताँबा निकाला जाता है।

लौहा अयस्क

नीम का थाना जिले भे डाबला सिंघाना नामक स्थान से लौहा प्राप्त होता है ।

नीम का थाना जिला के प्रमुख बाँध एवं तालाब

1. कोट बाँध/ सरजू सागर बाँध

2. कायम बाँध

3. इलाखर का बाँध

4. पन्ना शाह तालाब

5. अजीत सागर तालाब

नीम का थाना जिले के प्रमुख कंजर्वेशन जोन

1. मलसा माता कंजर्वेशन जोन :- उदयपुरवाटी

2. सियाल खेतङी कंजर्वेशन जोन :- खेतङी

3. बांसियाल खेतङी बगौर कंजर्वेशन जोन :- खेतङी

नीम का थाना जिले मे स्थित अरावली पर्वत माला की ऊंची चोटीया

मालखेत की चोटी :- 1052 मीटर

लोहार्गल की चोटी :-  1051 मीटर

बबाई की चोटी :- 780 मीटर

नीम का थाना जिले के प्रमुख व्यक्ति

कैप्टन दुर्गा प्रसाद

कैप्टन दुर्गा प्रसाद का संबंध नीम का थाना जिले से है । इन्होने दैनिक नव ज्यौति समाचार का संपादन किया ।

रामनारायण चौधरी

बेगू किसाना आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले रामनाराण चौधरी का जन्म नीम का थाना  मे हुआ था ।

नीम का थाना जिले के प्रमुख मंदिर एवं मेले

मंशा माता का मंदिर :- उदयपुरवाटी

सकराय माता का मंदिर :- उदयपुरवाटी

गोपीनाथ का मंदिर :- नीमङा गाँव श्रीमाधोपुर

झुझांर जी

झुझांर जी का जन्म इमलोहा मे हुआ था । झुझांर जी का मंदिर खेजङी के वृक्ष के नीचे होता है । चैत्र शुक्ल नवमी को झुझांर जी का मेला लगता है ।

त्रिवेणी धाम का मेला

त्रिवेणी धाम का मेला अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर मे लगता है ।

नीम का थाना जिले के प्रमुख गांव

सरगोट गाँव

सरगोट गाँव श्रीमाधोपुर तहसील मे स्थित है । यहाँ पर राजस्थान का पहला फल उद्यान स्थित है ।

नीम का थाना जिला के बारे मे अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • पंसारी की हवेली श्रीमाधोपुर तहसील नीम का थाना जिले मे स्थित है ।
  • नीम का थाना जिले मे कांतली नदी के प्रवाह को तोरावाटी बेसिन कहते है ।
  • नीम का थाना नाम निम्बार्क संप्रदाय के कारण पङा है ।
  • ज्योती ट्रिपल खाद कारखाना खेतङी जिले मे है ।
  • गौरीय सौर ऊर्जा नीम का थाना जिले मे है ।
  • डेयरी का सबसे बङा प्लान्ट नीम का थाना जिले मे है ।

नीम का थाना विधान सभा क्षेत्र

Faq

1. नीम का थाना जिले के प्रथम जिला कलेक्टर का नाम क्या है ?

श्रुति भारद्वाज

2. नीम का थाना जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक का नाम बताओ ?

अनिल कुमार

3. नीम का थाना जिले मे कितनी तहसीले है ?

नीम का थाना जिले मे पाँच तहसीले है ।

4. नीम का थाना जिला किस संभाग मे आता है ?

नीम का थाना जिला सीकर संभाग मे आता है ।

–>