–>

कोटपुतली बहरोङ जिला दर्शन | kotputli behror jila dershan.

कोटपुतली बहरोङ राजस्थान जिला दर्शन | kotputli behror district. 

कोटपुतली बहरोङ जिला जयपुर तथा अलवर जिले से पृथक होकर नया जिला बना है । kotpulti behror jile के बनने की घोषणा 17 मार्च 2023 को हुई थी । इस जिले का स्थापना दिवस 7 मार्च को बनाया जाता है । kotpulti behror jila कोई अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं बनाता है । इसकी सीमा हरियाणा राज्य से लगती है ।

kotpulti behror jila map

कोटपुतली बहरोङ जिला मे 8 तहसीले तथा 7 उपखण्ड है। कोटपुतली बहरोङ जिले के प्रथम जिला कलेक्टर का नाम शूभम चौधरी तथा प्रथम पुलिस अधिक्षक रंजिता शर्मा है । kotputili behror jila जयपुर संभाग मे आता है ।

कोटपुतली बहरोहङ जिले की तहसीले ( kotputili behror jila tehsil list)

  • कोटपुतली
  • बहरोङ
  • बानसूर
  • नीमराना
  • मांढण
  • विरापनगर
  • नारायणपुर
  • पावटा

कोटपुतली बहरोङ जिले की सीमा (kotputli behoror )

कोटपुतली बहरोङ जिला कोई अन्तराष्ट्रीय सीमा नहीं बनाता है । इस जिले की अन्तराज्य सीमा हरियाणा राज्य से लगती है । कोटपूतली बहरोङ जयपुर ग्रामीण, अलवर, नीम का थाना खैरथला-तिजारा आदि जिलों के साथ सीमा बनाता है ।

कोटपुतली बहरोहण जिले मे बहने वाली नदियाँ

बाणगंगा नदी

बाणगंगा नदी का उद्गम बैराठ की पहाङी (kotputli behror jila ) की पहाङी से निकलती है । इसे अर्जुन की गंगा भी कहा जाता है । यह नदी चार जिलो मे प्रवाहित होती है। 

बैराठ सभ्यता

बैराठ की सभ्यता कोटपुती बहरोङ जिले मे बाणगंगा नदी के किनारे स्थित है । इस सभ्यता के खोजकर्ता दयाराम साहनी तथा उत्खनन कर्ता कैलाश दीक्षित व नीलरत्न धनर्जी है । यह एक नगरीय सभ्यता है ।

बणगंगा नदी के किनारे स्थित पहाङीया

भीम डंगरी

यहाँ से बैराठ शिलालेख मिला है । यहाँ पर भीम तालाब भी है । 

बीजक डूंगरी

यहाँ से भाब्रु शिलालेख मिला था वर्तमान मे यह शिलालेख कोलकाता संग्रहालय मे रखा हुआ है ।

साबी नदी

सेवरी की पहाङी जयपुर ग्रामीण जिले से निकलने वाली यह नदी कोटपुतली बहरोहङ सहित कुल 4 जिलो मे बहती है ।

जोधपुरा सभ्यता

जोधपुर सभ्यता कोटपुतली बहरोहङ जिले मे साबी नदी पर स्थित है । यहां से हाथी दांत के अवशेष प्राप्त हुए है ।

बुचारा राजकीय तेंदुआ (लैपर्ड ) अभ्यारण्य

बुचारा राजकीय तेंदुआ पार्क बनने की घोटणा 2023-24 मे हुई है । यह अभ्यारण्य पावटा तहसील कोटपुतली बहरोङ मे बनाया जाना है ।

नीमराणा ठिकाना

नीमराण ठिकाना अलवर रियासत मे आता था । एकीकरण के पहले चरण मे यह ठिकाना मत्स्य संघ मे शामिल हो गया था ।

एकीकरण के समय नीमराना के शासक राजेन्द्र सिंह थे ।

कोटपुतली बहरोङ जिले के प्रमुख गाँव

भालोजी गाँव

PM कुसुम योजना के तहत इस गाँव मे प्रथम सोलर संयत्र स्थापित किया गया था ।

नारायणपुर गाँव

धमोङा धाम प्रसिद्ध है। 

नीमराणा बावङी

यह बावङी कोटपुतली बहरोङ जिले मे स्थित है। 

कोटपुतली बहरोङ मे विधान सभा क्षेत्र

कोटपुतली बहरोङ मे चार विधानसभा क्षेत्र है ।

1. कोटपुतली विधान सभा क्षेत्र

2. बहरोङ विधानसभा क्षेत्र

3. बानसुर विधान सभा क्षेत्र

4. विराटनगर विधानसभा क्षेत्र

कोटपुतली बहरोङ के बारे मे अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

भैसलाना:- यहाँ से काला संगमरमर प्राप्त होता है ।

राजस्थान का 3rd EPIZ( नीर्यात संवर्धन औधोगिक क्षेत्र):- नीमराना

राजस्थान की सबसे बङा दुग्ध पैकिंग सेन्टर कोटपुतली मे है ।

कोटपुतली बरोहङ जिला राष्ट्रीय राजस्थानी क्षेत्र मे शामिल है ।

Faq

Q1 .PM कुसुम योजना का पुरा नाम क्या है?

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान योजना।

Q2. भीमा तालाब स्थित है ?

भीम डुंगरी (कोटपुतली बहरोङ)

Q3. कोटपुतली बहरोङ जिले मे कीतनी तहसीले है ?

कोटपुतली बहरोङ जिले मे आठ तहसीले है । बानसुर, बहरोङ, नीमराना, माठण, नारायणपुर, कोटपुतली, विराटनगर पावटा ।

Q4. कोटपुतली बहरोङ जिले मे कितने उपखण्ड है?

कोटपुतली बहरोङ जिले मे सात उपखण्ड है। 

Q5. कोटपुतली बहरोङ जिला कीस राज्य के साथ अन्तराज्य सीमा बनाता है ?

हरियाणा के साथ ।

Q6. कोटपुतली बहरोङ जिले के सीमावर्ती जिले कीतने है ?

कोटपुतली बहरोङ जिला अन्य चार जिलो के साथ सीमा बनाता है 

Q7. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CISF)  का ट्रेनिंग सेन्टर कोटपुतली-बहरोङ जिले मे किस स्थान पर स्थित है ।

बहरोङ

Q8. कसौटी नाला साबी नदी मे कहाँ मिलता है ?

बहरोङ

Q9. राजस्थान राज्य का तीसरा निर्यात संवर्धन पार्क कहां बना है ?

नीमराणा मे

Q10. भारत का सबसे बङा दुग्ध पैकिंग स्टेशन कहां स्थित है?

कोटपुतली मे ।

Q11. विदेशी यात्री हवेनसांग ने बैराठ को क्या कहा है ?

परयात्र

Q12. बुचारा राजकीय तेंदुआ अभ्यारण्य कहाँ पर स्थित है?

पावता मे ।

Q13. बैराठ सभ्यता मे कौनसे समय के अवशेष प्राप्त हुए है ?

बैराठ सभ्यता मे मौर्य कालीन, बोद्धकालीन, महाभारत कालीन अवशेष प्राप्त हुए है ।

Q14. कोटपुतली बहरोङ जिले के प्रथम जिला कलेक्टर कौन बने है ?

शुभम चौधरी

Q15. कोटपुतली बहरोङ जिले मे कीतनी विधानसभा सीटे है ?

चार विधान सभा सीटे

Q16. भाब्रु शिलालेख कहा से मिला है ?

बीजक डुंगरी से ।

Q17. भाब्रु शिलालेख की खोज कब और किसने की थी ?

भाब्रु शिलालेख की खोज 1887 ई. मे कैप्टन बर्ट द्वारा की गई। 

Q18. जोधपुरा सभ्यता कीस जिले मे स्थित है  ?

कोटपुतली बहरोङ जिले मे ।

Q19. मसानी बांध कीस जिले मे स्थित है ?

कोटपुतली बहरोङ जिले मे 

Q20. जखराना नस्ल की बकरियां किस जिले मे पायी जाती है ?

कोटपुतली बहरोङ जिला 

Q21. हाजीपुर किला कहा पर स्थित है ?

हाजीपुरा किला बानसुर तहसील कोटपुतली बहरोङ जिले मे स्थित है ।

Q22. प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान महायोजना की शुरुआत राजस्थान के किस गांव से हुई है?

भालोजी गांव से ।

Q23. कोटपुतली बहरोङ जिले के प्रथम जिला पुलिस अधीक्षक कौन है ?

रंजिता शर्मा। 

Q24. बैराठ(विराटनगर) प्राचीन समय मे कीस जनपद की राजधानी थी ?

मत्सय जनपद की राजधानी ।

Q25. बैराठ सभ्यता के उत्खननकर्ता के नाम बताओ ?

1.  कैलाश दीक्षित

2. नीलरत्न धनर्जी

Q26. RUDA का पूरा नाम क्या है ?

Rular non agriculther(farming) development agence.

Q27. कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कौन है ?

Hansraj patle

Q28. बहरोङ विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक का नाम क्या है ?

Dr. Jaswant singh yadav

अन्य जिला दर्शन

जोधपुर ग्रामीण जिला दर्शन 

डीग जिला दर्शन 

केकङी जिला दर्शन

–>