–>

डीग जिला दर्शन | deeg jila darsan

डीग राजस्थान जिला दर्शन | deeg district.

Deeg jila:-डीग जिला राजस्थान का नया जिला है इस जिले के बनने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को की । डीग जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त को बनाया जाता है । इस जिले का उद्घाटन विश्वेन्द्रसिंह ने कीया । डीग जिले के पहले क्लेक्टर का नाम शरद मेहरा है ।

Deeg jila ka map(naksha)


डीग जिले मे 9 तहसीले व 6 उपखण्ड है यह जिला भरतपुर संभाग मे आता है । डीग क्षेत्र प्राचीन समय मे मत्स्य संघ का हिस्सा था । डीग का प्राचीन नाम दीर्घपुर था । डीग को जल महलो की नगरी या फव्वारो की नगरी कहा जाता है ।
डीग जिले का पिन कोड 321203 तथा RTO नंबर RJ05A है ।

डीग जिले की तहसीले (deeg distrist techsil list)

  • डीग
  • रारह
  • कुम्हेर
  • पहाङी
  • जुरहरा
  • कामां
  • नगर
  • सीकरी
  • जनथर

डीग जिले के जल महल

डीग जिले मे स्थित इन जल महलो का निर्माण बदनसिंह द्वारा शुरू  करवाया तथा इन निर्माण को पूर्ण महाराजा सूरजमहल जी ने करवाया । इन जल महलो मे गोपालम महल सावन भादो महल, गोपाल महल, दिपोङी महल, नन्द भवन महल, किशोरी महल, जाहांजीर के महल(पुष्कर व डीग ) आदि प्रसिद्ध है ।
डीग जिले के जल महल


डीग जिले का दुर्ग

डीग मे स्थित इस  दुर्ग का निर्माण बदनसिंह ने शुरू करवाया तथा इस दुर्ग को पूर्ण सूरजमल ने करवाया।

डीग का युद्ध

डीग का युद्ध 1804 ई मे ब्रिटिश मेजर जनर फ्रेजर तथा मराठा यशवंतराज होल्कर के मध्य हुआ तथा इसमे भरतपुर के शासक रणजीत सिंह ने मराठो का साथ दिया ।

डीग जिले की नहरे एवं नदियाँ

रूपारेल नदी

उदयनाथ की पहाङी अलवर जिले से निकलने वाली रूपारेल नदी डीग जिले की मुख्य नदी है । इस नदी को लसवारी या वराह नदि आदि नाभो से भी जाना जाता है । इस नदी के तट पर डीग के जल महल बने हुए है ।
रूपारेल नदी पर डीग जिले मे सीकरी बांध बना हुआ है ।

गुडगाँव नहर (प. यमुना नहर)

गुडगाँव नहर जुरहा गावं से डीग जिले मे प्रवेश करती है । इस नहर से डीग जिला लाभान्वित होता है ।

डीग जिले के प्रमुख मेले

गंगा दशहरा का मेला

गंगा दशहरा का मेला डीग जिले के कामां मे ज्येष्ट शुक्ल सप्तमी को लगता है ।

भोजन थाली मेला

भोजन थाली मेला कामां(डीग)  मे भाद्रपद माह पूर्णिमा को लगता है ।

ब्रज यात्रा का मेला

डीज मे लगता है ।

डीग जिले के मंदिर

गोकुल चन्द्र मंदिर

यह वल्लभ संप्रदाय से संबंधित यह मंदिर कामां (डीग) मे स्थित है ।

डिग जिले मे प्रसिद्ध

हुरंगा नृत्य

यह नृत्य डीग जिले मे प्रसिद्ध है । इस मे स्त्री-पुरुष स्वाग करते है । हुरंगा नृत्य को होली के अवसर पर किया जाता है ।

स्वाग नृत्य

यह नृत्य शाहजाहाॅ के काल मे शुरू हुआ । इसे माडल मे किया जाता है ।

चरकुला नृत्य

यह नृत्य डीग व भरतपुर जिले मे लोकप्रिय है ।

नोटंकी

नोटंकी एक लोक नाट्य है । यह डीग व भरतपुर जिले का प्रसिद्ध है । इस लोकनाट्य के जनक भूरीलाल डीग जिले के थे । इस लोक नाट्य को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि गिरीराज प्रसाद व नाथूराम ने दिलाई ।

मुर्रा भैस प्रजनन केन्द्र:-

 मुर्रा भैस प्रजनन केन्द्र डीग जिले के कांम मे स्थित है। 
है ।

FAQ

Q1. डीग  का प्राचीन नाम क्या है ?
दीर्घपुर या दीर्घापुर
Q2. डीग का युद्ध कब हुआ था ?
1864 मे जनरल फ्रेजर व यशवतराज होल्कर के मध्य ।
Q3. डीग जिले का आरटीओ (RTO) कोड क्या है ?
RJ05A
Q4. डीग जिले का पिन कोड नंबर क्या है ?
321203
Q5. कुम्हेर गौवंश अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ।
कुम्हेर गौवंश अनुसंधान केन्द्र डीग जिले की कुम्हेर तहसील मे है ।
Q6. राजस्थान की पहली कैशलेस पंचायत कौनसी है ?
रारह
Q7. नूरजहाॅ का झूला कीस जिले मे स्थित है ?
Deeg jile मे 
Q8. चार बाग शैले के उद्यान कहाँ स्थित है?
डीग जिले मे ।
Q9. बागङी भेङ की नस्ल कहां पायी जाती है ?
बागङी भेङ की नस्ल मेवात क्षेत्र मे पायी जाती है ।
Q10. मेवात क्षेत्र मे कौन कौनसे जिले पाये जाते है ?
मेवात क्षेत्र मे डीग, खैरथल तिजारा, अलवर, भरतपुर, और कोटपुतली बहरोङ जिले आते है ।
Q11. सफेद संगमरमर की मूर्तियाँ बनाने का कार्य डीग जिले मे कहा किया जाता है ।
कांमा मे ।
Q12. राष्टीय राजधानी क्षेत्र मे सामिल राजस्थान के जिलों के नाम बताओ ?
NCR मे राजस्थान के निम्न जिले सामिल है ।
1. डीग, 2. खैरथल तिजारा 3. अलवर 4 . कोटपुतली-बहरोङ
Q13. ब्रज यात्र का मेला कहा लगता है ?
डीग मे ।
Q14. नौटंकी लोक नाट्य के जनक भूरीला का संबंध कीस जिले से है ?
डीग जिले से ।
Q15. मेवात विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था ?
1987-88 ई. मे ।

–>