–>

फलौदी जिला दर्शन | phalodi jila darshan.

फलौदी जिला दर्शन | phalodi district.

फलौदी जिला, जोधपुर से अलग होकर राजस्थान का नया जिला बना है । pholodi jila के बनने की घोषणा सभी नए जिलो के साथ 17 मार्च 2023 को हुई ।इस जिले मे 08 तहसीले तथा 06 उपखण्ड है । phalodi jila चार जिलो के साथ सीमा बनाता है । इस जिले का नक्सा(map) आस्टेलिया की आकृति के समान है । यह जिला राजस्थान का सबसे शुष्क जिला है । इस जिले मे कोई भी नदी प्रवाहित नही होती है ।

इस जिले के प्रथम जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु एवं प्रथम पुलिस अधीक्षक का नाम विनित कुमार बंसल है ।  phalodi का pin cod 342301 है ।

Phalodi jila map

फलौदी जिले की तहसीले (phalodi jila tehsil list)

  • फलौदी
  • लोहावट
  • आऊ
  • देचू
  • सेतरावा
  • बाप
  • घटियाली
  • बापिणी

फलौदी जिले के उपखण्ड लिस्ट

फलौदी
लोहावट
आऊ
देचू
बाप
बापिणी

फलौदी के सीमावर्ती जिले

फलौदी जिले की अन्य चार जिले से सीमा लगती है । फलौदी की कोई अन्तराज्य सीमा नहीं लगती है । फलौदी जिले की अन्तराष्ट्रीय सीमा के बारे मे अभी कोई पुष्टि नही हुई है ।
जैसलमेर
जोधपुर ग्रामीण
नागौर
बीकानेर

फलौदी का इतिहास

फलौदी का पहले विजयवनगर (विटयपाटन) नाम से जाना जाता था । सिद्धूजी कल्ला के आगमन के बाद इसका नाम फलवृद्धिका रखा गया । बाद मे इसे फलौधी कहा जाने लगा था । वर्तमान मे यह फलौदी के नाम से जाना जाता है

लोहावट का युद्ध

लोहावट का युद्ध राव चन्द्रसेन व मोटा राजा उदय सिंह के मध्य 1563ई. मे हुआ । इसमे राव चन्द्र सेन विजेता रहे ।

घटियाल शिलालेख

घटियाल शिलालेख फलौदी जिले से प्राप्त हुआ । यह शिलालेख गुर्जर प्रतिहार राजवंश की जानकारी देता है । इस की भाषा संस्कृत है ।

मैजर शैतान सिंह

मैजर शैतान सिंह का जन्म बाणासुर गांव (वर्तमान मे शैतानपुर) मे हुआ था । यह परमवीर चक्र से सम्मानित है । बाॅडर फिल्म मे इनका किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया है ।

फलौदी का किला

फलौदी के किले का निर्माण हम्मीर देव तंवर ने करवाया। हम्मीर राव सूजा का पौता था ।

फलौदी जिले के प्रसिद्ध गाँव

जम्बा गाँव

जम्बा गाँव बिश्नोई संप्रदाय का पुष्कर माना जाता है ।
खीचना गाँव
खीचना गाँव कुरजा नामक पक्षी की चरण स्थली है ।

लाॅडिया गाँव

यह गांव धीरे धीरे धीरे मरूस्थल मे तब्दील होता जा रहा है ।
लाॅडिया गाव न्यू अमेरिका के नाम से जाना जाता है ।

फलौदी जिले का भूगोल

फलौदी जिला मे स्थित झीले एवं तालाब

फलौदी झील
बाप झील
राणीसर तालाब
राणकसर तालाब का निर्माण राव जोधा की पत्नी जसमादे ने करवाया था ।
जम्बा तालाब

बाप रन

बाप रन फलौदी जिले मे स्थित है। रेगिस्तान मे दो धरो के बीच मे जल के एकत्रित हो जाने कारण जो झील बनती है उसे प्लाया कहा जाता है तथा पानी के सुख जाने के बाद जो दलदली भुमी बनती है उसे रन कहते है ।

बाप बोल्डर

बाप बोल्डर फलौदी जिले मे स्थित है । यह पर्मियन कार्बीनिफेरस युग की हिमानीकृत चट्टानों के अवशेष माने जाते है ।

फलौदी जिले मे वर्षा

फलौदी मे औसतन वर्षा 5 सेन्टीमीटर होती है । रेगिस्तान को दो भागो मे विभाजित करने वाली 250  cm वर्षा रेखा फलौदी जिले से होकर गुजरती है ।

गोमट नस्ल:- ऊंट

गोमट नस्ल के ऊंट फलौदी जिले मे पाये जाते है , यह बोझा ढोने के काम आते है ।

फलौदी जिले के प्रमुख मंदिर

मेहाजी मागलिया का मंदिर

मेहाजी मांगलिया का मंदिर फलौदी जिले के बापणी गांव मे है । यहा पर भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को मेहाजी का मेला भरता है । मेहाजी मांगलिया पंच पीरो मे शामिल है ।

हङबूजी सांखला

हङबूजी सांखला का मंदिरा बेगटी गाँव फलौदी दी मे स्थित है । इनका जन्म भूडेर गावं(नागौर) मे हुआ था । हङबुजी सांखला संगुन शास्त्र के ज्ञाता थे ।

लटियाला माता का मंदिर

लटिया माता जी के मंदिर का निर्माण सिन्धुजी कल्ला ने करवाया । यह कल्ला ब्रह्मणो की कुल देवी है ।

पाबुजी का मंदिर

पाबुजी का जन्म फलौदी जिले के कोलुमण्ड गाँव मे हुआ था । यही पर पाबुजी राठौङ का मुख्य मंदिर बना हुआ है । इस मंदिर मे चैत्र माह की अमावस्या को मेला लगता है ।
पाबूजी राठौङ गायो की रक्षा करते हुए । देचू गाँव फलौदी मे सर्प दंश के कारण शहीद हुए थे ।

करणी माता का मंदिर

करणी माता (देशनोक, बीकानेर) जन्म सुआप गांव फलौदी जिले  मे हुआ था । यह चारणो की कुल देवी है ।

भङला सोलर पार्क

भङला सोलर पार्क फलौदी जिले की बाप तहसील मे है । यह भारत का सबसे बङा सोलर पार्क है । इसका निर्माण चार चरणो मे हुआ है । phalodi jila मे स्थित इस सौलर पार्क की क्षमत 2245 mw है ।

फलौदी जिले की प्रमुख हवेलीयाॅ

लाल चंन्द चढ्ढा की हवेली
सांगीदास थानवी की हवेली
फूलचंद गोलछा की हवेली
मोतीलाल अमर चन्द की हवेली

फलौदी जिले मे प्रसिद्ध

राजस्थान का पहला कोयला संयंत्र फलौदी जिले मे है ।
यहाँ पर पथरीला मरूस्थल पाया जाता है ।
फलौदी जिले का सेतराव स्थान पत्थरो की खानो के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ से छीण पत्थर प्राप्त होते है ।
Faq
1. बीथङी पवन ऊर्जा संयंत्र कहा पर स्थित है?
फलौदी मे।
2. कुरंजा पक्षी की चरण स्थली है ?
खीचंन गांव (फलौदी)
3. लाल चन्द चढ्ढा की हवेली कहां पर स्थित है?
फलौदी जिले मे ।
4. फलौदी जिले के जिला कलेक्टर कौन है ?(phalodi jila collector kaun hai.)
जसमीत सिंह संधु ।
5. फलौदी का पिन कोड नंबर (phalodi pin code)
342301
6. फलौदी का आरटीओ नम्बर ( phalodi RTO Number)
RJ43
7. राजस्थान का पहला कोयला संयत्र कहा स्थापित है ?
फ्लौदी जिले मे 
8. जवाहराल नेहरू नेशल सोलर पार्क योजना मे राजस्थान के कौन-कौनसे जिले शामिल है ?
जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर पार्क योजना मे राजस्थान के 3 जिले सामिल है ।
1. फलौदी
2. जैसलमेर
3. बीकानेर
9. भारत का सबसे गर्म स्थान कौनसा है ?
फलौदी भारत का सबसे गर्म स्थान है ।
10. फलौदी जिले मे कितनी नदियाँ प्रवाहित होती है ।
फलौदी जिले मे कोई भी नदी प्रवाहित नहीं होती है ।
11. फलौदी जिला किस संभाग मे आता है ?
जोधपुर संभाग
12. फलौदी जिले मे कीतने विधान सभा क्षेत्र है ।
दो विधानसभा क्षेत्र 
1. फलौदी
2. लौहावट
13.फलौदी विधानसभा से वर्तमान विधायक कौन है ?
पब्बाराम विश्नोई ।
14. लौहावट का मैदान किस जिले मे स्थित है ।
फलौदी जिले मे ।
15. मैजर शैतान सिंह का संबन्ध किस जिले से है ?
फलौदी जिले से
–>