फलौदी जिला दर्शन | phalodi district.
Phalodi jila:- फलौदी जिला, जोधपुर जिले से प्रथक करके बनाया गया है । इस का उद्घाटन 15 अगस्त 2023 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री BD कल्ला व शाले मोहम्मद ने कीया । इस जिले के जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु है । phalodi का pin cod 342301 है ।
फलौदी(phalodi) जिले मे 8 तहसीले तथा 6 उपखण्ड है । फलौदी जिले की आकृति आस्ट्रेलिया के समान है । फलौदी राजस्थान का सबसे शुष्क जिला है । इस जिले मे कोई भी नदी नही बहती है ।
फलौदी जिले की तहसीले (phalodi jila tehsil list)
- फलौदी
- लोहावट
- आऊ
- देचू
- सेतरावा
- बाप
- घटियाली
- बापिणी
फलौदी जिले के उपखण्ड लिस्ट
फलौदीलोहावट
आऊ
देचू
बाप
बापिणी
फलौदी के सीमावर्ती जिले
फलौदी जिले की अन्य चार जिले से सीमा लगती है । फलौदी की कोई अन्तराज्य सीमा नहीं लगती है । फलौदी जिले की अन्तराष्ट्रीय सीमा के बारे मे अभी कोई पुष्टि नही हुई है ।जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, नागौर, बीकानेर
लोहावट का युद्ध
लोहावट का युद्ध राव चन्द्रसेन व उदय सिंह के मध्य 1563ई. मे हुआ । इसमे राव चन्द्र सेन विजेता रहे ।घटियाल शिलालेख
घटियाल शिलालेख फलौदी जिले से प्राप्त हुआ । यह शिलालेख गुर्जर प्रतिहार राजवंश की जानकारी देता है । इस की भाषा संस्कृत है ।मैजर शैतान सिंह
मैजर शैतान सिंह का जन्म बाणासुर गांव (वर्तमान मे शैतानपुर) मे हुआ था । यह परमवीर चक्र से सम्मानित है । बाॅडर फिल्म मे इनका किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया है ।फलौदी का किला
फलौदी के किले का निर्माण हम्मीर देव तंवर ने करवाया।फलौदी जिले के प्रसिद्ध गाँव
जम्बा गाँव
जम्बा गाँव बिश्नोई संप्रदाय का पुष्कर माना जाता है ।खीचना गाँव
खीचना गाँव कुरजा नामक पक्षी की चरण स्थली है ।
लाॅडिया गाँव
लाॅडिया गाव न्यू अमेरिका के नाम से जाना जाता है ।फलौदी जिले का भूगोल
फलौदी जिला मे स्थित झीले एवं तालाब
फलौदी झीलबाप झील
राणीसर तालाब
राणकसर तालाब का निर्माण राव जोधा की पत्नी जसमादे ने करवाया था ।
जम्बा तालाब
बाप रन
बाप रन फलौदी जिले मे स्थित है। रेगिस्तान मे दो धरो के बीच मे जल के एकत्रित हो जाने कारण जो झील बनती है उसे प्लाया कहा जाता है तथा पानी के सुख जाने के बाद जो दलदली भुमी बनती है उसे रन कहते है ।बाप बोल्डर
बाप बोल्डर फलौदी जिले मे स्थित है । यह कार्बीनिफेरस युग के अवशेष माने जाते है ।फलौदी जिले मे वर्षा
फलौदी मे औसतन वर्षा 5 सेन्टीमीटर होती है । रेगिस्तान को दो भागो मे विभाजित करने वाली 250 cm वर्षा रेखा फलौदी जिले से होकर गुजरती है ।गोमट नस्ल:- ऊंट
गोमट नस्ल के ऊंट फलौदी जिले मे पाये जाते है , यह बोझा ढोने के काम आते है ।फलौदी जिले के प्रमुख मंदिर
मेहाजी मागलिया का मंदिर
मेहाजी मांगलिया का मंदिर फलौदी जिले के बापणी गांव मे है । यहा पर भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को मेहाजी का मेला भरता है ।हङबूजी सांखला
हङबूजी सांखला का मंदिरा बेगटी गाँव फलौदी दी मे स्थित है । इनका जन्म भूडेर गावं(नागौर) मे हुआ था ।लटियाला माता का मंदिर
लटिया माता जी के मंदिर का निर्माण सिन्धुजी कल्ला ने करवाया । यह कल्ला ब्रह्मणो की कुल देवी है ।पाबुजी का मंदिर
पाबुजी का मंदिर फलौदी जिले मे है । इनका जन्म कोलुमण्ड गावं (फलौदी) मे हुआ ।करणी माता का मंदिर
करणी माता (देशनोक, बीकानेर) जन्म सुआप गांव मे हुआ था ।भङला सोलर पार्क
भङला सोलर पार्क फलौदी जिले की बाप तहसील मे है । यह भारत का सबसे बङा सोलर पार्क है ।
Schema Markup Generator (JSON-LD)
Which Schema.org markup would you like to create?
FAQ Page
Use this Schema.org structured data generator to create JSON-LD markups, including all of the required item properties and more. Click on the Google icon to test your markup with the Structured Data Testing Tool and/or the Rich Results Test.
FAQ Page
Question #1
फलौदी जिले के जिला कलेक्टर कौन है ?
Answer
जसमीत सिंह संधु
Question #2
फलौदी का पिन कोड नंबर
Answer
342301
Question #3
फलौदी का आरटीओ नम्बर
Answer
RJ-43
Schema.org's references:
FAQPage
Google's documentation:
FAQ Page
फलौदी जिले मे प्रसिद्ध
राजस्थान का पहला कोयला संयंत्र फलौदी जिले मे है ।
यहाँ पर पथरीला मरूस्थल पाया जाता है ।
Faq
बीथङी पवन ऊर्जा संयंत्र कहा पर स्थित है?
फलौदी मे।
कुरंजा पक्षी की चरण स्थली है ?
खीचंन गांव (फलौदी)
लाल चन्द चढ्ढा की हवेली कहां पर स्थित है?
फलौदी जिले मे ।
फलौदी जिले के जिला कलेक्टर कौन है ?(phalodi jila collector kaun hai.)
जसमीत सिंह संधु ।
फलौदी का पिन कोड नंबर (phalodi pin code)
342301
फलौदी का आरटीओ नम्बर ( phalodi RTO Number)
RJ43