–>

जयपुर ग्रामीण जिला दर्शन | jaipur gramin jila darasan.

जयपुर ग्रामीण जिला | jaipur gramin district. 

जयपुर ग्रामीण जिला, जयपुर जिले से पृथक राजस्थान का नया जिला बना है । इस जिले मे 13 उपखण्ड तथा 15+3 तहसीले है । जयपुर ग्रामीण जिला का जिला मुख्यालय जयपुर मे ही रहेगा । जयपुर ग्रामीण जिले की सर्वाधिक 10 जिलो के साथ सीमा लगती है । jipur gramin अन्तवर्ति जिला है । इस जिले की कोई  अन्तराज्य एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा नही लगती है ।

जयपुर ग्रामीण जिला का नक्शा

जयपुर ग्रामीण जिला के प्रथम जिला क्लेक्टर का नाम श्री प्रकाश राजपुरोहित है ।

जयपुर ग्रामीण जिला की तहसील ( jaipur gramin jile ki tehsil )

इस जिले मे 15 तहसीले व 3 आंशिक तहसीले है अर्थात इस जिले मे कुल 18 tehsil है ।

1. तहसील जयपुर नगर निगम मे आने वाले भाग को छोङकर शेष भाग

2. तहसील कालवाङ का नगर निगम जयपुर मे आने वाले भाग को छोङकर बाकी बचा भाग

3. तहसील सागानेर नगर निगम मे आने वाले भाग को छोङकर बाकी बचा हिस्सा

4. तहसील आमेर का नगर निगम वाले भाग को छोङकर अन्य भाग

5. बस्सी

6.  जालसू

7. चाकसू

8. कोटखावदा

9. तूंगा

10. जमवारामगढ़

11. चौमु

12. रामपुरा

13. फुलेरा

14. माधोराजपुर

15. आंधी

16. शाहपुर

17. किशनगढ़-रेनवाला

18. जोवनेर

जयपुर ग्रामीण जिला की सीमा( jaipur gramin jila ki seema )

जयपुर ग्रामीण जिले की सबसे अधिक 10 जिलो के साथ सीमा लगती है । यह जिला अन्तर्राष्ट्रीय तथा अन्तराज्य सीमा नही बनाता है ।

1. जयपुर शहर

2. डीडवाना कुचामन

3. अजमेर

4. दूदू

5. टोंक

6. कोटपुतली-बहरोहङ

7. अजमेर

8. अलवर

9. दौसा

10. नीम का थाना

जयपुर ग्रामीण जिले का भूगोल

जयपुर ग्रामीण जिले की नदियाँ

1. बाणगंगा नदी

बाणगंगा नदी को अर्जुन की गंगा भी कहते है । यह नदी कोटपुतली बहरोहङ जिले से jaipur gramin jile मे प्रवेश करती है ।

2. साबी नदी

साबी नदी सेवर की पहाङी जयपुर ग्रामीण जिले से निकलती है । यह नदी खैरथल तिजारा जिले से हरियाणा राज्य मे जाती है ।

3. मेथा नदी

मेथा नदी मनोरथा की पहाङी जयपुर ग्रामीण जिले से निकलती है तथा अन्त मे सांभर झील मे गिरती है ।

सांभर झील

सांभर झील जयपुर ग्रामीण जिले मे स्थित है । इस झील की सीमा जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दूदू, डीडवाना-कुचामन आदि चार जिलो से लगती है । साभंर झील मे मेंथा, खण्डेला, खारी, रूपनगढ़ आदि नदियों का पानी आता है ।

जमवारामगढ़ बाँध

जमवारामगढ़ बांध को जयपुर की जीवन रेखा कहते है । इसका निर्माण माधोसिंह द्वितीय ने करवाया। 

कातोला बांध

कातोला बांध बस्सी ( jaipur gramin jila) मे है । यह बाध मछली उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बङा बाध है ।

जयपुर ग्रामीण जिले के प्रमुख वन एवं उधान

जमवारामगढ़ अभ्यारण्य

जमवारामगढ़ अभ्यारण्य जयपुर ग्रामीण जिले मे आता है । इस अभ्यारण्य की स्थापना 31 may 1982 ई. को की गई थी । इसमे चीतल, बघेरा, साम्भर आदि वन्य जीव पाये जाते हैं। 

संजय मृगवन उद्यान

संजयय मृगवन उद्यान शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण जिला ) मे आता है । इसकी स्थापन 1986 ई को हुई थी ।

अशोक उद्यान

अशोक उद्यान जयपुर ग्रामीण जिले मे आता है ।

जयपुर जन्तुआलय

जयपुर जन्तुआलय की स्थापना 1876 ई. मे जयपुर रियासत द्वारा की गई थी । यह मगरमच्छों के प्रजनन के लिए प्रसिद्ध है।

इन्टीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क :- बगरू ( jaipur gramin)

जेतुन पार्क:- बस्सी ( jaipur gramin)

कृषि अनुसंधान केन्द्र :- दुर्गापुर (जयपुर ग्रामीण)

जयपुर ग्रामीण जिले के प्रमुख मंदिर

शाकम्भरी माता मंदिर

शाकंभरी माता का मंदिर सांभर jaipur gramin जिले मे है । इस मंदिर का निर्माण वासुदेव चौहान ने करवाया। शाकंभरी माता साम्भर चे चौहानो की कुल देवी है ।

शीतला माता का मंदिर

शीतला माता का मंदिर शील की डुंगरी चाकसु मे है । इनका पुजारी कुम्हार होता है ।

जमुवाय माता का मंदिर

जमुवाय माता का मंदिर जमुवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण) जिले मे है । जमुवाय माता कछवाहा शासको की कुल देवी है ।

ज्वाला माता का मंदिर

ज्वाला माता का मंदिर जोबनेर jaipur gramin जिले मे है ।

नकटी माता का मंदिर

नकटी माता का मंदिर भवानीपुरा गांव जयपुर ग्रामीण जिले मे है ।

जयपुर ग्रामीण जिले के प्रमुख गाँव

चौप गाँव

चौप गाँव आमेर मे है । यहाँ पर विश्व का तीसरा सबसे बङा व भारत का दुसरा सबसे बङा क्रिकेट ग्राउन्ड बनने जा रहा है ।

कुण्डा गाँव

कुण्डा गाँव आमेर मे है । यह देश का प्रथम हाथी गाँव है ।

नायला गाँव

यह राजस्थान का पहला इन्टरनेट से जुङने वाला गाँव है ।

जयपुर ग्रामीण जिले के प्रमुख व्यक्ति

हीरालाल शास्त्री

राजस्थान के एककीकरण के चौथे चरण के प्रधानमंत्री हीरालाल शास्त्री का जन्म जोबनेर ( jaipur gramin) मे हुआ था ।

बखताराम

बखताराम जयपुर ग्रामीण जिले मे रहने वाले थे । इनके द्वारा लिखे गये बुद्धि विलास ग्रन्थ से जयपुर की जानकारी मिलती है ।

संत रज्जब जी

संत रज्जब जी का जन्म सांगानेर मे हुआ था । यह पठान थे । यह दादू दयाल जी से प्रभावित होकर इनके शिष्य बन गये थे ।

मुन्ना मास्टर

मुना मास्टर का वास्तविक नाम रमजान खान है । यह गायन कलाकार है । इन्हे 2020 मे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इनका सम्बन्ध बगरू (जयपुर ग्रामीण) से है ।

सीमन बैंक

सीमन बैंक बस्सी जयपुर ग्रामीण जिले मे है । इसकी स्थापना राज. कोपरेटिव डेयरी द्वारा की गई है । यह गाय व भैस की नस्लो को सुधारने का कार्य करती है ।

जयपुर ग्रामीण जिले के प्रमुख महल एवं किले

सामोद के महल

सामोद के महल का निर्माण भारमल ने करवाया था ।

चौमू का किल्ला

चौमू का किला चौमू जयपुर ग्रामीण मे है । इस किले को रघुनाथगढ़ या धाराधारगढ़ के नाम से भी जाना जाता है ।

जोबनेर दुर्ग

जोबनेर का दुर्ग जोबनेर jaipur gramin jile मे है ।

जयपुर ग्रामीण जिले के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य

  • जयपुर ग्रामीण जिला जयपुर संभाग मे आता है ।
  • राजस्थान का चौथा रोपवे सामोद मे बना हुआ है ।
  • राजस्थान का प्रथम ODF प्लस गाँव जहोता गावं है जो जयपुर ग्रामीण जिले मे आता है ।
  • पन्ना मीणा की बावङी आमेर जयपुर ग्रामीण मे है ।

–>