–>

खैरथल तिजारा जिला दर्शन | khairthal tijara jila.

खैरथल तिजारा जिला दर्शन | khairthal tijara district.

खैरथल तिजारा, अलवर जिले से पृथक होकर राजस्थान का नया जिला बना है । khairthal tijara jile  के बनने की घोषणा 17 मार्च 2023  को हुई थी । इस जिले का स्थापना 7 अगस्त 2023 को हुई । खैरथल तिजारा जिले मे पाँच उपखण्ड तथा सात तहसीले है। यह जिला जयपुर संभाग मे आता है ।

खैरथल तिजारा के प्रथम जिला कलेक्टर का नाम ओमप्रकाश बैरवा है । यह जिला हरियाणा राज्य के साथ अन्तराज्य सीमा बनाता है ।
खैरथल तिजारा जिले का नक्शा



खैरथल तिजारा जिले की तहसीले ( khairthal tijara jila tehsil list )

  • तिजारा (Tijara)
  • किशनगढबास ( kishangarhbas)
  • खैरथल (khairthal)
  • कोटकासिन (kotkasim)
  • हरसोली (harsoli)
  • टपूकङा (tapppkra)
  • मुंडावर (mandawar)

खैरथल तिजारा जिला की सीमा

खैरथल तिजार जिले की सीमा अलवर तथा कोटपुतली बहरोङ जिले से लगती है तथा यह जिला हरियाणा के साथ अन्तराज्य सीमा बनाता है ।

खैरथल तिजारा जिले का भूगोल

साबी नदी

साबी नदी राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के साथ अन्य जिलो मे प्रवाहीत होती हुई हरियाणा राज्य मे जाती है ।

तिजारा का किला

तिजारा का किला खेरथल तिजारा मे स्थित है। इसका निर्माण बलवन्त सिंह ने 1836 ई. मे करवाया था । इस किले मे मर्दाना महल तथा रानी महल बने हुए है ।

किशनगढी का किला

इस किले का निर्माण सूरजमल जी ने करवाया ।

काकनवाङी दुर्ग

यह दुर्ग खैरथल तिजारा जिले मे काकनवाङी पठार पर स्थित है ।

इन्दौर का किला

इन्दौर का किला खैरथल तिजारा मे है । इसे दिल्ली राजओं की ऑख का कांटा या किरकरी कहा जाता है ।

खैरथल तिजारा के प्रमुख शहर

भीवाङी

भीवाङी खैरथल तिजारा जिले की तिजारा मे है । भीवाङी राजस्थान का सबसे बङा औधोगिक शहर है । इसे राजस्थान का नवीनतम मैन सेस्टर कहा जाता है ।
बायो टेक्नोलोजी पार्क
बायो टेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजी पार्क भीवाङी मे स्थित है।
सेंट गोबन ग्लास वर्क्स
सेंट गोबन वर्क्स भीवाङी मे स्थित है । यह एक फ्रासिसी कंपनी है ।
एपैरल पार्क:-भिवाङी
नोटो की स्याही बनाने का कारखाना भीवाङी मे स्थित है। 
देश का पहला MSME सेन्टर:- भिवाङी

टपूकङा

टपूकङा ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्रि के लिए प्रसिद्ध है।

कोरकासिन

कोरकासिन मे राजस्थान का पहला ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा प्रस्तावित है।

अलीबक्स

अलीबक्स का जन्म 1854 ई. खैरथल तिजारा जिले की  मुंडावर तहसील मे हुआ था । इन्हे राजस्थान का रसखान कहा जाता है । यह अलीबक्सी ख्याल के जनक है । अलीबक्सी का पैनोरमा मुण्डावर मे बना हुआ है ।

गदन चिश्ती

गदन चिश्ती का संबंध खैरथल तिजारा जिले से है । यह लाल दास जी के गुरू थे । लालदास जी ने लालदासी संप्रदाय चलाया ।

भगवान चन्द्र प्रभुजी देहरा जैन मंदिर 


भगवान चन्द्र प्रभुजी का मंदिर तिजारा मे है । यह एक जैन मंदिर है । यहां चन्द्र प्रभु जी का मेला लगता है ।

अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा

अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा तिजारा मे है । यह राजस्थान का सबसे बङा गुम्बद वाला मकबरा है । अलाउद्दीन आलम शाह सिकन्दर लोदी के भाई थे ।

खैरथल तिजारा जिले के बारे मे अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

खैरथल मे राजस्थान की दुसरी सबसे बङी सरसो मण्डी है ।
खैरथल तिजारा मे सबसे ज्यादा तैल मिले स्थित है ।
राजस्थान का पहला खेल गाँव जैरोली, खैरथल तिजारा जिले मे स्थित है ।
यहाँ अहीरवाटी व मेवाती बोलियाँ बोली जाती है ।
हवा बंगला तिजारा मे स्थित है। 
Faq
राजस्थान का पहला खेल गाँव कौनसा है ?
जैरोली गाँव (खैरथल तिजारा )
राजस्थान का सबसे बङे गुम्बद वाला मकबरा कोनसा है?
अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा
खैरथल तिजारा जिले मे कीतनी तहसीले है ।
खैरथल तिजारा जिले मे 7 तससीले है ।
Q4. खैरथल तिजार जिला मे कीतने विधानसभा क्षेत्र है ?
तीन विधान सभा क्षेत्र ।
1. तिजारा विधानसभा क्षेत्र 
2. मुंडावर विधानसभा क्षेत्र
3. किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र
Q5. तिजारा के वर्तमान विधायक कौन है ?
तिजारा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक का नाम बाबा बालकनाथ है ।
Q6. काकनबाङी का पठार कीस जिले मे स्थित है?
खैरथल-तिजारा जिले मे ।
Q7. राजस्थान मे नोटो की स्याही बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है ?
राजस्थान मे खैरथल तिजारा जिले की भिवाङी तहसील मे नोटो की स्याही बनाने का कारखाना स्थित है ।
Q8. राजस्थान का नवीनतम मैनसेस्टर कीसे कहा जाता है ?
भीवाङी को ।
 Q9. राजस्थान का सबसे बङा गुब्द वाला मकबर किसका है ?
अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा ।
Q10. अलीबक्स का पैनोरमा कहा पर बना हुआ है?
मुण्डावर मे ।
Q11. राजस्थान की दुसरी सबसे बङी सरसो मंण्डी कीस जिले मे स्थित है?
खैरथल तिजारा जिले मे ।
Q12. राजस्थान का सबसे अधिक तेल की मिलो वाला जिला कौनसा है ?
खैरथल तिजारा
Q13. दिल्ली के राजाओ की आंख का काटा कहे जाने वाला इन्दोर का किला राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ?
खैरथल तिजारा जिले मे ।
Q14.  राजस्थान का रसखान कीसे कहते है ?
अलीबक्स को ।
Q15. अलीबक्सी ख्याल के जनक कोन है ?
अलीबक्स
Q16. राजस्थान का दुसरा शुष्क बंदरगाह कहाँ स्थित है?
भीवाङी मे । इसे RAJSICO द्वारा 1961 ई. मे खोला गया था ।
Q17. देश का पहला  MSME  सेन्टर कहाँ पर स्थित है ?
भीवाङी मे ।
Q18. हाॅण्डा कंपनी की फैक्ट्री खैरथल तिजारा जिले मे किस स्थान पर स्थित है ?
खुशखेङा
Q19 तिजारा बाँध कहा स्थित है?
तिजारा मे ।
Q20. तिजारा कीले का निर्माण कब हुआ था ?
1836 ई. मे ।
Q21 खैरथल तिजारा जिले का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
7 अगस्त को ।

–>