–>

सलूम्बर जिला दर्शन | salumbar jila darshan.

सलूम्बर जिला दर्शन | salumbar jila darasan.

Salumbar district :- सलूम्बर उदयपुर जिले से अलग होकर राजस्थान का नया जिला बना है। सलूम्बर जिले मे 05 तहसीले तथा 06 उपखण्ड है । यह जिला उदपुर संभाग मे आता है ।

उदयपुर, प्रतापगढ़ डुंगरपुर, चित्तौड़गढ़ आदि 04 जिले , सलूंबर जिले से सीमा बनते है । यह एक अन्तवृति जिला है ।

Salumber jila map

सलूम्बर जिले की तहसीले ( salumber jila tehsil list)

  • सरवाङा
  • सलूम्बर
  • लसाङीया
  • सेमारी
  • झल्लारा

सलूम्बर जिले का इतिहास (salumbar district)

सलूम्बर ठिकाना

सलूम्बर पहले मेवाङ रियासत का प्रथम श्रेणी का ठिकना था । इसे भीमसिंह चूङिवत ने जयपुर के नक्शे के आधार पर बसाया ।

1857 की क्रान्ति के समय यहाँ के शासक केशरी सिंह थे । इन्होंने उस समय क्रान्तिकारियों का साथ दिया था ।

सहल कंवर

सहल कंवर बुन्दी के जागीरदार सग्रामसिंह की पुत्री थी । इनकी शादी रत्नसिंह चुण्डावत से हुई । इन्होने रण भूमि मे अपने पति का ध्यान न भटके इस लिए अपना बलिदान दिया था। 

इन्हे हाङी रानी भी कहती है । हाङी रानी का स्मारक सूलम्बर जिले मे बना हुआ है ।  राजस्थान की प्रथम महिला बटालियन का नाम हाङी रानी बटालियन है । 

हाङी रानी का महल

हाङी रानी का महल सेरिया तालाब के किनारे सलूम्बर मे बना हुआ है ।

चावङ

चावण्ड, मेवाङ रियासत की संकट कालीन राजधानी रही है । यह लगभग 80 वर्षों तक मेवाङ की राजधानी रही है ।

महाराणा प्रताप की छतरी

महाराणा प्रताप की छतरी चावण्ड (बांडोली, सराङा) मे है यह 8 खंम्भो की छतरी है ।

चावण्ड के महल

चावण्ड के महलो का निर्माण महाराणा प्रताप ने करवाया था ।

चावण्ड चित्र चैली

चावण्ड चित्र शैली की शुरूआत महाराणा प्रताप के समय हुई । इस चित्र शैली का स्वर्णिम समय महाराणा अमर सिंह प्रथम के शासन मे रहा ।

लसाङिया आन्दोलन

लसाङिया आन्दोलन संत मावजी ने चलाया । इस आन्दोलन का उद्देश्य भीलो मे धार्मिक आस्था पैदा करना था ।

सराङा का किला

सरङा का किला सलूम्बर जिले मे स्थित है।

कथौङी जनजाति

सराङा सलूम्बर जिले मे निवास करती है ।

सलूम्बर जिले के प्रमुख मंदिर

ईडाणा माता का मंदिर

ईडाणा माता का मंदिर बबोरा गाँव सलूम्बर जिले मे स्थित है ।

चावण्ड माता का मंदिर

चावण्ड माता का मंदिर चावण्ड मे है । इसका निर्माण महाराणा प्रताप ने करवाया था ।

गोसण बाबा जी का मंदिर

गोसण बाबा जी का मंदिर सलूम्बर जिले मे है ।

सलूंबर जिले का भूगोल

जयसमन्द झील

राजस्थान की सबसे बङी मिठे पानी की जयसमन्द झील सलूम्बर जिले मे स्थित है । इस झील का निर्माण  महाराजा जयसिंह ने 1687-1691 ई. मे करवाया। इस झील मे गोमती नदी का पानी आता है ।

जयसमंद झील से दो नहरे भी निकाली गई है।

जयसमन्द अभ्यारण्य

बघेरो के लिए प्रसिद्ध जयसमन्द अभ्यारण्य अब सलूम्बर जिले मे आता है ।

लसाङीया पठार

लसाङीया का पठार salumber jile मे स्थित है ।

सलूम्बर के महत्वपूर्ण तथ्य

Salumbar jila उदयपुर से पृथक होकर राजस्थान का नया जिला बना है ।

मेवाङ के महाराणाओं का राज तिलक सलूम्बर के सामंत द्वारा किया जाता था ।

सलूम्बर को हाङी रानी की नगरी के नाम से भी जाना जाता है ।

सलूम्बर जिले के जिला कलेक्टर

सलूम्बर जिला के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य

Q1. राजस्थान की सबसे बङी मिठे पानी की जयसमन्द झील कीस जिले मे है ?

सलुम्बर जिले मे। 

Q2. जयसमंद झील पर कीस जनजाति के लोग निवास करते है ?

भील व मीणा जनजाति के लोग

Q3. लसाङिया पठार कहाँ पर स्थित है ?

सलूम्बर मे

Q4. लसाङिया आन्दोलन कीसने चलाया था ?

संत मावजी ने ।

Q5. लसाङिया जेल कीस जिले मे स्थित है?

सलूम्बर जिले मे ।

Q6. हाङी रानी का स्मारक कीस जिले मे बना हुआ है ?

सलूम्बर जिला मे ।

Q7. 1857 की क्रान्ति के समय सलूम्बर ठिकाने का ठिकानेदार कौन था ?

केसरी सिंह। 

Q8. कथौङी जनजाति सलूम्बर जिला की कीस तहसील मे निवास करती है?

सराङा तहसील मे ।

Q9. सलूम्बर जिले मे कीतनी तहसीले है ?

पाँच तहसीले

Q10. मेवाङ के महाराजाओं का राजतिलक कीसके द्वारा कीया जाता है ?

सलूम्बर के सामन्तो द्वारा।


सलूम्बर जिला के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य

Q1. राजस्थान की सबसे बङी मिठे पानी की जयसमन्द झील कीस जिले मे है ?

सलुम्बर जिले मे। 

Q2. जयसमंद झील पर कीस जनजाति के लोग निवास करते है ?

भील व मीणा जनजाति के लोग

Q3. लसाङिया पठार कहाँ पर स्थित है ?

सलूम्बर मे

Q4. लसाङिया आन्दोलन कीसने चलाया था ?

संत मावजी ने ।

Q5. लसाङिया जेल कीस जिले मे स्थित है?

सलूम्बर जिले मे ।

Q6. हाङी रानी का स्मारक कीस जिले मे बना हुआ है ?

सलूम्बर जिला मे ।

Q7. 1857 की क्रान्ति के समय सलूम्बर ठिकाने का ठिकानेदार कौन था ?

केसरी सिंह। 

Q8. कथौङी जनजाति सलूम्बर जिला की कीस तहसील मे निवास करती है?

सराङा तहसील मे ।

Q9. सलूम्बर जिले मे कीतनी तहसीले है ?

पाँच तहसीले

Q10. मेवाङ के महाराजाओं का राजतिलक कीसके द्वारा कीया जाता है ?

सलूम्बर के सामन्तो द्वारा।

Q11. सलूमर जिला किस संभाग मे आता है ?

उदयपुर संभाग मे ।

Q12. जयसमन्द अभ्यारण्य कीस जिले मे स्थित है ?

जयसमन्द अभ्यारण्य सलूम्बर जिले मे स्थित है। 

Q13. हाङी रानी  का मूल नाम क्या है ?

सहल कंवर

Q14. चावण्ड चित्र शैली की शुरुआत कीसे काल मे हुई ?

महाराणा प्रताप के काल मे

चावण्ड के महलो का निर्माण कीसने करवाया था ?

महाराणा प्रताप ने

Q15. चावण्ड चित्र शैली का स्वर्ण काल कीसके समय रहा था ?

अमर सिंह प्रथम का काल

Q16. चावण्ड मे महाराणा प्रताप की छतरी कीतने खंम्भो की है ?

आठ खंभों की ।



–>