–>

डीडवाना-कुचामन जिला दर्शन | didwana kuchaman jila darasan.

डीडवाना कुचामन राजस्थान न्यू जिला दर्शन | didwana kuchaman district.

डीडवाना कुचामन, नागौर जिले के पुनर्गठन से राजस्थान का नया जिला बना है । यह जिला जोधपुर संभाग मे आता है । इस जिले मे 6 उपखण्ड तथा 08 तहसीले है । रामलुभाया समिति की सिफारिश पर, तत्कालीन मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने डीडवाना कुचामन जिले के साथ अन्य 19 जिलो के बनने की घोषणा 17 march 2023 को की थी । जिसे मंत्रीमंडलीय मंजूरी 4 अगस्त को मिली थी । डीडवाना कुचामन जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है। 

डीडवाना कुचामन जिला मैप

डीडवाना जिले की तहसीले (didwana kuchaman district tehsil list)

डीडवाना जिले मे 8 teshil है ।

1. डीडवाना 

2. मौलासर

3. छोटी खादू

4. लाडनूं

5. परबतसर

6. मकराना

7. नावां

8. कुचामन सीटी

डीडवाना कुचामन जिले की सीमा (didwana kuchaman jila seema )

डीडवाना कुचामन जिले की सीमा पाँच जिलो के साथ लगती है । यह एक अन्तवर्ति जिला है, अर्थात इस जिले की सीमा कीसी राज्य या देश के साथ नही लगती है ।

1. जयपुर ग्रामीण

2. नागौर

3. अजमेर

4. सीकर

5. चुरू

डीडवाना कुचामन जिले का भूगोल (didwana kuchaman jila)

डीडवाना कुचामन जिले मे बहने वाली नदियाँ

मेंथा नदी

मंनोरथा की पहाङी जयपुर ग्रामीण जिले से निकलने वाली मेंथा नदी डीडवाना कुचामन जिले मे भी प्रवाहित होती है । यह सांभर झील मे सर्वाधिक लवणता लाती है ।

डीडवाना कुचामन जिले की झीले

डीडवाना झील

यह एक खारे पानी की झील है । इस झील को खाल्दा झील के नाम से भी जानते है । इस झील के पानी से नमक बनाया जाता है, जिसमे सोडियम सल्फेट की मात्रा अधिक होने के कारण, यह नमक खाने योग्य नहीं है ।

सोडियम सल्फेट का उपयोग चमङे की साफई करने मे होता है ।

इस झील से नमक ब्राइन विधि से प्राप्त कीया जाता है ।

देवल

डीडवाना झील से नमक बनाने वाली संस्था है ।

राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स

राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स की स्थापना डीडवाना मे 1960 मे हुई थी । तथा इस कंपनी कार्य 1964 ईस्वी मे शुरू किया था ।

नावं झील

नावं झील डीडवाना कुचामन जिले की नावा तहसील मे है । यह भी खारे पानी की झील है ।

खारिया तालाब

खारिया तालाब डीडवाना कुचामन जिले की परबतसर तहसील मे है ।

डीडवाना कुचामन जिले मे जलपूर्ति

पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) की पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर द्वारा डीडवाना कुचामन जिले को जलापूर्ति की जाती है ।

डिडवाना कुचामन जिले मे पाये जाने वाले खनिज

संगमरमर

डीडवाना कुचामन जिले मे मकराना का मारबल प्रसिद है । मकराना मे कैल्साइट प्रकार का मार्बल मिलता है ।

डीडवाना कुचामन जिले के मंदिर एवं मेले (didwana kuchaman jila)

राधाबाई का मंदिर

राधाबाई का मंदिर परबतसर तहसील के हरनावा गाँव मे है । राधाबाई को राजस्थान की दुसरी मीरा कहते है । राधाबाई के गुरूजी का नाम चतूरदास महाराज था । यह भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी ।

कैवाय माता का मंदिर

कैवाय माताजी का मंदिर किनसरिया गांव परबतसर तहसील है । इस मंदिर का निर्माण चचदेव ने करवाया था । यह दहिया वंश की कुल देवी है ।

निरंजनी संप्रदाय

निरंजनी सप्रदाय के संस्थापक हरिदासजी थे । इनका जन्म कापङोद डीडवाना-कुचामन जिले मे हुआ था । निरंजनी संप्रदाय की प्रधान पीठ मकराना तहसील गाडावास गाँव मे है ।

वीर तेजाजी पशु मेला

वीर तेजाजी पशु मेला डीडवाना कुचामन जिले की परबतसर तहसील श्रावण महिने की पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद महिने की अमावस्या तक  लगता है । पहले यह पनेर मे लगता था । महाराजा अभ्यसिंह के समय इस मेले की शुरूआत परबतसर मे हुई थी ।

खुण्डियास मेला

यह मेला खुंडियास व हासियावास गाँव की सीमा पर भरता है । खुंडियास गाँव डीडवाना कुचामन मे तथा हेसियावास गाँव अजमेर जिले मे आता है । इसे राजस्थान का मिनी रामदेवरा भी कहते है ।

गिंगोली का मैदान

गिन्गोली का मैदान गिंगोली गांव(परबतसर) मे है । यहां पर 12 march 1807 ईस्वी मे जयपुर के महाराजा जगतसिंह तथा जोधपुर के महाराजा मानसिंह के मध्य युद्ध हुआ था । इसमे जगत सिंह की जीत हुई थी ।

कुराङा सभ्यता

ताम्र युगीन यह सभ्यता परबतसर तहसील मे है । इस सभ्यता की खोज 1934 मे हुई थी ।

डीडवाना कुचामन जिले के प्रमुख गाँव

बडू गाँव

बडू गाँव चमङे की जूतियाँ तथा मिट्टी के खिलौने बनाये जाते है, जो काफी लोकप्रिय है ।

बरूङ गाँव 

यह गावं परबतसरी नस्ल की बकरीयो के लिए प्रसिद्ध है ।

डीडवाना कुचामन जिले के बारे मे महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

Q1. राजस्थान मे खारे पानी के सर्वाधिक झीले किस जिले मे पायी जाती है ?
didwana kuchaman जिले मे
Q2. वीर तेजाजी पशु मेला डीडवाना कुचामन जिले की कीस तहसील मे लगता है ।
परबतसर मे ।
Q3. खुण्डियास मेला किन दो जिलो की सीमा पर लगता है?
डीडवाना कुचामन और अजमेर जिलो की सीमा पर
Q4.  राजस्थान की दुसरी मीरा राधाबाई का संबंध किस जिले से है ?
डीडवाना कुचामन जिले से
Q5  डीडवाना कुचामन जिले की सीमा कीस राज्य के साथ लगती है ?
यह अन्तराज्य सीमा नहीं बनाता ।
Q6. डीडवाना विधानसभा के वर्तमान विधायक कौन है ?
यूनुस खान
Q7.डीडवाना कुचामन जिला कब बना ?
7 अगस्त 2023 को
Q8. निरंजनी सप्रदाय की प्रधान पीठ कीस जिले मे है ?
डीडवाना कुचामन मे 
Q9. साभंर झील मे सर्वाधिक लवणता लाने वाली नदी कौनसी है ?
मेंथा नदी
Q10.  डीडवाना झील का नमक खाने योग्य क्यो नही है ?
सोडियम सल्फेट के कारण
Q11. शेखावाटी का तोरण द्वार कीसे कहते है ?
डीडवाना कुचामन को
Q12.डीडवाना का नाम डीडवाना कीस शासक के नाम पर पङा है ?
डीडूशाह के नाम पर ।
Q13. नमक उधोग के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ?
डीडवाना कुचामन। 
Q14. कुराङा सभ्यता कीस प्रकार की सभ्यता है ?
ताम्र युगीन सभ्यता
Q15. भगवान श्री कृष्ण को हठ पुर्वक भोजन कराने वाली कर्मा बाई का सम्बन्ध कीस जिले से है ?
डीडवाना कुचामन जिले की मकराना तहसील से ।
Q16. शेखावाटी की मीरा कीसे कहते है ?
कर्माबाई को ।
–>