–>

केकङी जिला दर्शन | kekri jila darshan.

केकङी जिला दर्शन | kekri district.

Kekri jila :- केकङी जिला अजमेर एवं टोंक जिले से विभाजित होकर बना । इस kekri jila मे 6 तहसीले तथा पाँच उपखङ है । इस जिले की टोडारायसिंह तहसील पहले टोंक  जिले मे आती थी । अन्य सभी तहसीले अजमेर जिले से ली गई है।

केकङी जिला की सीमा कीसी अन्य राज्य से नही लगती है । केकङी का प्राचीन नाम कनकवती या कनकावती था । kekri का pin code 305404 नंबर है । केकङी जिला का नाम(kekri jila collector name) विश्व मोहन शर्मा है ।

केकङी जिला का नक्शा
केकङी जिला मैप

केकङी जिला तहसील लिस्ट ( kekri jila tehsil list)

1. केकङी

2. सायर

3. भिनाय

4. सरवाङा

5. टांटोटी

6. टोडारायसिंह

केकङी जिला सीमा (kekri jila seema)

केकङी जिले की पाँच जिलो के साथ सीमा लगती है । kekri jila अन्तराष्ट्रीय तथा अन्तराज्य सीमा नही बनाता है ।

केकङी जिले के 5 सीमावर्ती जिले है ।

अजमेर,

टोंक,

भीलवाङा,

शाहपुरा,

ब्यावर,

भीलवाङा जिले मे बहने वाली नदिया, झीले एवं बावङीयाँ

बनास नदी

खमनौहर की पहाङी से निकलने वाली बनास नदी केकङी जिले मे प्रवाहित होती है । यह राजस्थान के सात जिले बहती है ।

यह नदी केकङी जिले मे भीलवाङा से प्रवेश करती है । तथा केकङी जिले मे बहती हुई बाद मे अजमेर जिले मे जाती है ।

बीसलपुर बांध

बीसलपुर बांध बनास नदी पर केकङी जिले की टोडरसिंह तहसील मे बना हुआ है । 574 मीटर लम्बाई वाला यह बाध नाबार्ड के सहयोग से बना है । इस बाँध का निर्माण 1989 से 1999 ई. के बीच हुआ था । इस बांध की जलभराव क्षमता 315.50 RML है ।

ब्रह्माणी-बनास नदी जोङो परियोजना

यह परियोजना बीसलपुर बांध को जल आपूर्ति हेतु चलाई गई है। 

बीसलपुर बाध से केकङी, टोंक, ब्यावर अजमेर, जयपुर और दूदू जिलो को पेय जल आपूर्ति होती है ।

सरङा बावङी

सरङा बावङी टोडारायसिंह (केकङी) मे स्थित है।

हाङी रानी बावङी

यह आयताकर आकृति की बावङी है । यह बावङी भी टोडारायसिंह मे बनी हुई है ।

बुद्ध सागर सरोवर :- केकङी जिले मे

केकङी जिले मे पाये जाने वाले खनिज

तामङा/गार्नेट

तामङा केकङी जिले की सरवाङा तहसील मे पाया जाता है । तामङे का लाल रंग लोह ऑक्साइड के करण होता है ।

तामङ प्रमुख रूप से राजमहल टोक जिले से निकलता है ।

फैल्सफार:- केकङी

सावर केकङी से सफेद मार्बल, काला ग्रेनाइट मिलता है ।

केकङी जिला के दुर्ग

सावर का किला:- केकङी

सरवाङा का किला:- केकङी

लाल पठान का किला:- टोडारासिंह

केकङी जिले के प्रमुख गाँव

सोकलिया गाँव

सोकलिया गाँव भिनाय तहसील केकङी जिले मे स्थित है । यह राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावन की चरण स्थली है । गोडावन का वैज्ञानिक नामा क्रायोटिस नाइग्रीलेप्स है ।

मेहरकला गाँव

चटाई व टोकरी उधोग के लिए प्रसिद्ध मेहरकला गाँव टोडारायसिंह तहसील मे स्थित है ।

संत पीपा की गुफा

संत पीपा की गुफा टोडारायसिंह केकङी जिले मे स्थित है ।

बीसलदेव मंदिर

बीसलदेव मंदिर टोडारायसिंह केकङी मे है ।

ख्वाज़ा फखरूदीन चिश्ती की दरगाह:- सरवाङा (केकङी)

बाघोजी

भवाई नृत्य के जनक बाघोजी का जन्म केकङी जिले मे हुआ था ।

केकङी जिले के महत्वपूर्ण तथ्य (kekri jila)

• राजस्थान की प्रथम सहकारी बैक भिनाय तहसील केकङी जिला मे अक्टूबर 1905 ई. को स्थापित हुई थी ।

• अंगारो की होली केकङी  तथा लालसोट दौसा जिले की प्रसिद्ध है ।

• कोङेमार होली भीनाय (केकङी) की प्रसिद्ध है ।

Faq

Q1. केकङी जिले के जिला कलेक्टर कौन है ।

केकङी जिले के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा है ।

Q 2. केकङी का पिन कोड नंबर है ?

305404

Q 3. केकङी के आरटीओ/RJ नंबर क्या है ?

RJ-48

Q 4. मेहर कला गाँव किसके लिए प्रसिद्ध है ?

मेहर कला गाँव चटाई व टोकरी उधोग के लिए लोकप्रिय है।

Q 5. बघेरा का तोरण द्वार किस जिले मे स्थित है ?

केकङी जिले मे ।

Q 6. ख्वाजा फखरुद्दीन की दरगाह कीस जिले मे स्थित है ?

ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती की दरगाह केकङी जिले की सरवाङा तहसील मे स्थित है।

Q 7. कालू मीर की मंजार कहाँ स्थित है ?

सरवाङा तहसील kekari jila me.

Q 8. भवाई नृत्य के जनक बाघोजी जाट का संबंध कीस जिले से संबंधित है ?

केकङी जिले से ।

Q 9. बीसलपुर बांध कीस जिले मे स्थित है ?

केकङी जिले की टोडारायसिंह तहसील केकङी मे स्थित है ।

Q 10. राजस्थान की प्रथम सहकारी बैक की स्थापना कहा हुई ।

राजस्थान की प्रथम सहकारी बैक की स्थापना भीनाय तहसीले केकङी जिले मे हुई ।

Q 11. राजस्थान की प्रथम सहकारी बैक की स्थापना कब हुई थी ।

अक्टूबर 1905 ई. मे ।

Q 12. बीसलपुर बाँध की लम्बाई कितनी है ?

574 km

Q 13. केकङी जिले की सीमा कितने जिलो से लगती है ?

पाँच जिलो से 

Q 14. सोकलिया नामक स्थान कीसके लिए प्रसिद्ध है?

सोकलिया मे राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावन पाया जाता है । यह स्थान भिनाय तहसील केकङी जिले मे स्थित है ।

Q 15. केकङी जिला किस संभाग मे आता है ?

केकङी जिला अजमेर संभाग मे आता है ।

Q 16 .केकङी जिला कीतने राज्य के साथ सीमा बनाता है ?

केकङी जिला एक अन्तवर्ती जिला है । यह जिला कीसी राज्य के साथ सीमा नही बनाता है ।

कनकवती कीसका प्राचीन नाम है ?

केकङी का

केकङी जिले के कीस स्थान से तामङा निकलता है ?

सरवाङा तहसील से ।

केकङी जिले की कौनसी तहसील पहले टोंक जिले मे आती थी ?

टोडारायसिंह तहसील

केकङी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक कौन है ?


अन्य पोस्ट

संचौर जिला दर्शन

अनूपगढ जिला दर्शन

–>