अनूपगढ़ राजस्थान जिला दर्शन | anupgarh jila darshan

Primeknowledge
0

अनूपगढ़ जिला दर्शन | Anupgarh distric.

अनूपगढ राजस्थान का नया जिला है यह श्रीगंगानगर व बीकानेर से पृथक होकर बना है । अनूपगढ जिला बनने की घोषणा 17 मार्च को हुई । इसकी अधिसूचना 5 अगस्त 2023 को जारी हुई । यह अधिसूचना 7 अगस्त को प्रभावी हुई । इसी दिन अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है ।

अनूपगढ का नक्शा

अनूपगढ़ का प्राचीन नाम चूंघेर था । अनुपगढ जिले मे सात तहसीलें, छ: उपखण्ड व पांच उप तहसीले है । राजस्थान का पाकिस्तान की सीमा से सबसे निकट जिला मुख्यालय अनूपगढ़ का है ।

अनुपगढ़ जिला तहसील लिस्ट 

  • अनूपगढ़
  • रायसिंह नगर
  • घङसाना 
  • रावला
  • विजयनगर
  • खजूवाला 
  • छत्तरगढ़

खजूरवाला व छत्तरगढ़ पहले बीकानेर जिले की तहसीले थी अन्य पांच तहसीले श्रीगंगानगर से ली गई है।

अनुपगढ जिला उपतहसीले

समेजा

जैतस

मुकलावा

365 हैड

रामसिंह पुर

उपखण्ड

रावतसर तहसीले इस उपखण्ड नही बाकि छः तहसीले उपखण्ड भी है ।

अनूपगढ जिले के सीमावर्ती जिले

1. श्री गंगानगर

2. बीकानेर

अनूपग, पाकिस्तान के साथ अन्तराष्ट्रीय सीमा बनाता है ।

अनूपगढ  का प्राचीन नाम

बीकानेर के महाराज अनुपसिंह ने चुंघेर नामक स्थान पर अनूपगढ़ दूर्ग का निर्माण कीया । इसे के साथ चुंघेर का नाम अनुपगढ़ हो गया ।

अनुपगढ़ जिले कि नदी 

अनुपगढ़ का जिला मुख्य घग्घर नदी के किनारे पर स्थित है। 

अनूपगढ जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 

NH 911 यह श्रीगंगानगर से अनूपगढ़, बीकानेर होते हुए फलौदी तक जाता है ।

NH 911A पूगलगढ़ से खाजूवाला

अनूपगढ़ किला

1678 ई. बीकानेर के महाराजा अनूपसिंह ने घग्घर नदी के किनारे अनूपगढ़ किले का निर्माण करवाया । अनूपसिंह औरंगजेब के समकालीन थे ।

जैतसर यांत्रिक कृर्षि फार्म

जैतसर (अनूपगढ़) मे स्थित इस यांत्रिक कृर्षि फार्म की स्थापना 1960 सोवियत संघ(रूस) के सहयोग से हुई । यह भारत तथा राजस्थान का दूसरा सबसे बङा यांत्रिक कृर्षि फार्म है । इसका क्षेत्रफल 12140 हैक्टेयर है ।

सूरतगढ़ यांत्रिक कृर्षि फार्म भारत का सबसे बङा कृर्षि फार्म है । यह राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले मे स्थित है ।

घङसाना किसान आन्दोलन

इन्दिरा गांधी नहर मे पानी की कमी को पूर्ति हेतू 2004 से 2006 के बीच घङसाना किसान आन्दोलन हुआ । इस किसान आन्दोलन का नेतृत्व हेतराम बेनीवाल ने कीया । इस किसान आन्दोलन मे 7 किसान शहीद हुए थे । इस समय राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया थी ।

शहीद बीरबल

बीरबल सिंह एक स्वंत्रता सेनानी थे ।इनका जन्म रायसिंह नगर(अनूपगढ्) मे हुआ । यह 1 जुलाई 1946 मे शहीद हुए थे । बीरबल सिंह का स्मारक रायसिंह नगर मे है । इनका सम्बन्ध बीकानेर प्रजामंडल से है ।

बीरबल दिवस

17 जुलाई 1946 को बिकानेर रियासत मे शहीद बीरबल दिवस मनाया गया ।

अनूपगढ जिले मे स्थित प्राचीन सभ्यता

बरोर(अनूपगढ़)

यह सभ्यता घग्घर नदी के किनारे मिली है । इस सभ्यात से 2006 मे एक मिट्टी के बर्तन मे सेलखङी के 8000 मनके प्राप्त हुए है । यहां से बटन के आकार की मोहरे भी प्राप्त हुई है ।

चक्र 64 व तरखानवाला आर्य/वैदिक सभ्यता के अवशेष मिले है ।

गुरूद्वारा बुद्धा जोहङ

डाबला गावं रायसिंहनगर (anupgarh) मे स्थित गुरूद्वारा बुड्ढा जोहङ राजस्थान का सबसे बङा गुरूद्वारा है । इसकी स्थापना 1953 ई. मे हुई थी ।

बुढ्ढा जोहङ झील

यह झील अनूपगढ जिले मे स्थित है। इस झील मे पानी की आपूर्ति इन्दिरा गांधी नहर से होती है ।

डाडा पम्माराम का मेला

डाडा पम्माराम का मेला सात दिवसीय लगता है । यहां पर पंजाब व अन्य दूर दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु आते है ।

अनूपगढ जिले अन्य प्रमुख

अनूपगढ जिले मे BSF की 23 वीं बाटालियन करत है ।

अनूपगढ जिले की आकृति बैठे हुए शेर के समान है ।

खिजूवाला अंर घङसान जिप्सम खनिज के लिए प्रसिद्ध है। 

अनूपगढ पहले गंगानगर जिले मे तथा अनूपगढ़ जिला गंगानगर की 5 व बीकानेर की 2 तहसीलो से मिलकर बना है ।

अनूपगढ़ जिला बीकानेर संभाग मे आत है ।

अनूपगढ़ जिले के pine code number  335701 है । 

अनूपगढ जिले के आरजे नम्बर/अनूपगढ जिला rj नंबर

इस जिले के आरटीओ नंबर अभी तक जारी नहीं हूए है । जैसे ही अनूपगढ जिले के आरटीओ नम्बर जारी होगे हम इसे अपडेट कर देगे । आप अन्य जिलो के rj नम्बर आप इस लिंक पर क्लिक करके राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)