–>

संचौर जिला दर्शन | sanchore district.

संचौर राजस्थान का नव गठित जिला | sanchore jila darshan

Sanchore: संचौर राजस्थान का नया जिला है ।पहले जालौर जिले की एक तहसील थी । संचौर का प्राचीन नाम सत्यपुर है । इस जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त 2023  को बनाया गया है । संचौर मे चार तहसीले, चार उपखण्ड एवं 459 गांव है ।

Sanchore jila ka naksha | sanchor jila map

संचौर जिला पाली संभाग मे आता है । संचोर की चिलतवान तहसील मे पांच नदियों का संगम होने के कारण संचौर को राजस्थान का पंजाब कहा जाता है ।

संचोर जिले की तहसीले(sanchore dstrict tehsil list)

संचौर जिला जालौर जिले से सर्जित हुआ है । इसमे चार तहसीलें आती है ।
1. संचौर(sanchare)
2. चितलवान
3. रानीवाङा
4. बागोङा

संचौर जिले के सीमावर्ती जिले (rajasthan ka new jila)

संचौर जिले की अन्य चार जिलो बाङमेर, बालोतरा, जालौर एवं सिरोही से सीमा लगती है ।
संचौर जिले की अन्तराज्य सीमा
संचौर की गुजरात राज्य से सीमा लगती है ।

बाङमेर-संचौर तेल बेसिन

इस तेल बेसिन मे तीन जिले बाङमेर, बालौतरा, एवं संचौर आते है जहाँ से तेल का उत्पादन होता है ।

संचौर मे सिंचाई व्यवस्था नर्मदा नहर (sanchor jila )

संचौर जिले मे सिंचाई नर्मदा नहर से होती है ।नर्मदा नहर संचौर मे सिलूगांव से प्रवेश करती है ।
संचौर मे नर्मदा नहर से सिंचाई फव्वारा विधि या बुदबुद सिंचाई प्रणाली से होती है । इस विधि द्वारा फसल की सिंचाई करने पर जल की बचत होता है । तथा फसल मे खरपतवार की समस्या से भी निजात मिलता है ।

संचौर का प्राचीन नाम

संचौर का प्राचीन नाम संस्कृत साहित्य मे सत्यपुर मिलता है । तथा जैन साहित्य मे इसका उल्लेख "सच्चउर" के रूप मे मिला है । मुस्लिम शासन के समय संचौर को महमूदाब के नाम से भी जाना जाने का उल्लेख मिलता है ।

संचौर जिले की अर्थव्यवस्था

संचौर जिले मे आय का मुख्य स्त्रोत कृषि व पशुपालन है यहाँ पर सिंचाई नर्मदा नहर से की जाती है । शीत ऋतु मे यहाँ पर जीरा, ईसबगोल, सरसो, गेहूं, जौ एवं अरण्डी का मुख्य रूप से उत्पादन कीया जाता है । जबकि वर्षा ऋतु मे यहाँ मुख्य रूप से बाजरे की फसल का उत्पादन होता है ।

संचौर मे सिंचाई व्यवस्था नर्मदा नहर

नर्मदा नहर से मुख्य रूप से राजस्थान का संचौर जिला लाभान्वित होता है । इसके अलावा इस नहर का पानी जालौर एवं बाङमेर तक भी जाता है । sanchore jila मे नर्मदा नहर से बूंद-बंदू सिचाई प्रणाली या फव्वारा विधि द्वारा सिंचाई होती है । जिससे खरपतवार की समस्या से भी निजात मिल जाता है ।
नर्मदा नहर संचौर मे सिलूगांव से प्रवेश करती है । इस नहर की कुल लम्बाई 532 किलोमीटर है तथा राजस्थान मे इस नहर की लम्बाई 74 किलोमीटर है । यह नहर सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी से निकाली गई है ।

संचौर जिले की जलवायु एवं वनस्पति

संचौर शुष्क जलवायु प्रदेश मे आता है । कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार यहाँ की जलवायु bshw प्रकार की है । यहाँ पर स्टेपीज या मरूद्भिद् प्रकार की वनस्पति पायी जाती है ।

सेवङिया पशु मेला

सेवङिया पशु मेला रानीवाङा संचौर मे चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक लगता है । यह पर बैलो की खरीदारी होती है ।
रघुनाथ पुरी का मेला
रघुनाथ पुरी का पशु मेला संचौर मे लगता है ।

गौगाजी की ओलङी

गोगाजी की ओल्ङी किलेरियों की ढाणी (संचौर) ।
इसका निर्माण राजराम कुमहार ने करवाया । यहाँ भाद्रपद नवमी (गोगा नवमी) को मेला भरता है ।

रानीवाङा दुग्ध डेरी

रानीवाङा दुग्ध डेरी संयत्र की स्थापना 1986 ई. मे हुई । यह राजस्थान की सबसे बङी दुग्ध डेरी है ।

राष्ट्रीय कामधेनु विश्व विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय कामधेनु विश्व विद्यालय पथमेङा संचौर मे है । यहा पर राजस्थान की सबसे बङी गौशाला पथमेङा संचौर है ।
उधोग
चमङा उधोग
राजस्थान का पहला गोमुत्र बैक-संचौर
संचौर मे N.H 68, NH 925A, तथा N.H 168 A है ।
संचौर जिले का पिन कोड नम्बर 343041 है ।

संचौर जिले के प्रमुख गाँव

बङ गाँव

बङ गाँव को संचौर का कश्मीर कहते है । यह गाँव sanchor jila की रानीवाङा तहसील मे आता है । इस गाँव मे सुकाली नदी बहती है ।  इस गांव मे महावीर जी का मंदिर तथा भैरवजी का मंदिर बना हुआ है ।

रोपसी गाँव

प्राचीन समय मे रोपसी गांव का नाम रूपिका था । पहले यहाँ रूपये ढालने की टकसाल थी । यहाँ से रोपसी शिलालेख भी मिला है ।
संचौर जिले मे विधान सभा क्षेत्र
संचौर जिले मे दो विधान सभा क्षेत्र आते है ।
1. संचौर विधानसभा क्षेत्र
2. रानीवाङा विधान सभा क्षेत्र

संचौर जिले के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य

Q1.संचौर का कश्मीर कीसे कहते है ?
Q2. बङ गाँव को संचौर का कश्मीर कहते है । यह संचौर जिले की रानीवाङा तहसील मे आता है ।
Q3. राजस्थान का पंजाब कीसे कहते है ?
संचौर को राजस्थान का पंजाब कहा जाता है ।
Q4  गोगाजी की ओल्ङी कीस जिले मे स्थित है ।
संचौर जिले मे ।
Q5. संचौर के पङोसी राज्य का नाम क्या है ?
गुजरात
Q6. संचौर जिले मे कितनी तहसीले है ?
चार तहसीले। 
Q7.राष्ट्रीय कामधेनु विश्व विद्यालय कीस जिले मे है ?
संचौर मे ।
Q8. राजस्थान का पहला गौ मूत्र बैक कहाँ है?
संचौर मे ।
Q9. लूनी नदी के कानारे पर स्थित राजस्थान का अन्तिम जिला कौनसा है ?
संचौर जिला ।
Q10. नर्मदा नहर राजस्थान मे कहाँ से प्रवेश करती है ?
सीलू गाँव( संचौर)
Q11. संचौर जिले मे सिंचाई का प्रमुख साधन है ?
नर्मदा नहर
Q12. संचौर विधानसभा सभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक कौन है ।
जीवाराम चौधरी

Q13. HPCL की पहली बायोगैस परियोजना कहा स्थापित की गई है?
HPCL की पहली बायोगैस परियोजना संचौर जिले मे स्थापित की गई है। 
Q14. राजस्थान का पहल गौ मूत्र बैक कहाँ स्थापित है ?
संचौर जिले मे ।
Q15. संचौर का पुराना नाम क्या है ?
सत्यपुर
Q16. सीलू गाँव मे नर्मदा नहर के पानी का उद्घाटन कब हुआ था ?
27 march 2008
–>