संचौर जिला दर्शन | sanchore district.

Primeknowledge
0

संचौर राजस्थान का नव गठित जिला | sanchore jila darshan

Sanchore: संचौर राजस्थान का नया जिला है ।पहले जालौर जिले की एक तहसील थी । संचौर का प्राचीन नाम सत्यपुर है । इस जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त 2023  को बनाया गया है । संचौर मे चार तहसीले, चार उपखण्ड एवं 459 गांव है ।

Sanchore jila ka naksha | sanchor jila map

संचौर जिला पाली संभाग मे आता है । संचोर की चिलतवान तहसील मे पांच नदियों का संगम होने के कारण संचौर को राजस्थान का पंजाब कहा जता है ।
संचौर जिले के लोगों के आजीविका का संसाधन कृषि है । यहां पर नर्मदा नहर प्रयोजना से सिंचाई होती है ।

संचोर जिले की तहसीले(sanchore dstrict tehsil list)

संचौर जिला जालौर जिले से सर्जित हुआ है । इसमे चार तहसीलें आती है ।
1. संचौर(sanchare)
2. चितलवान
3. रानीवाङा
4. बागोङा

संचौर जिले के सीमावर्ती जिले (rajasthan ka new jila)

संचौर जिले की अन्य चार जिलो बाङमेर, बालोतरा, जालौर एवं सिरोही से सीमा लगती है ।
संचौर जिले की अन्तराज्य सीमा
संचौर की गुजरात राज्य से सीमा लगती है ।

बाङमेर-संचौर तेल बेसिन

इस तेल बेसिन मे तीन जिले बाङमेर, बालौतरा, एवं संचौर आते है जहाँ से तेल का उत्पादन होता है ।

संचौर मे सिंचाई व्यवस्था नर्मदा नहर

संचौर जिले मे सिंचाई नर्मदा नहर से होती है ।नर्मदा नहर संचौर मे सिलूगांव से प्रवेश करती है ।
संचौर मे नर्मदा नहर से सिंचाई फव्वारा विधि या बुदबुद सिंचाई प्रणाली से होती है ।

सेवङिया पशु मेला

सेवङिया पशु मेला रानीवाङा संचौर मे चैत्र माह की शुक्ल पक्ष 11 को लगता है ।
रघुनाथ पुरी का मेला

गौगाजी की ओलङी

गोगाजी की ओल्ङी किलेरियों की ढाणी (संचौर) ।
इसका निर्माण राजराम कुमहार ने करवाया ।

रानीवाङा दुग्ध डेरी

रानीवाङा दुग्ध डेरी संयत्र की स्थापना 1986 ई. मे हुई । यह राजस्थान की सबसे बङी दुग्ध डेरी है ।

राष्ट्रीय कामधेनु विश्व विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय कामधेनु विश्व विद्यालय पथमेङा संचौर मे है । यहा पर राजस्थान की सबसे बङी गौशाला पथमेङा संचौर है ।
उधोग
चमङा उधोग
राजस्थान का पहला गोमुत्र बैक-संचौर
संचौर मे N.H 68, NH 925A, तथा N.H 168 A है ।
संचौर जिले का पिन कोड नम्बर 343041 है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)